- पुरानी इटारसी, बाजार क्षेत्र और मालवीयगंज के क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
- जहां-जहां स्थानीय ट्यूबवेल से पेयजल सप्लाई होता है, वह मिलेगा
- नगर पालिका का जलकार्य विभाग सुधार कार्य में युद्ध स्तर पर जुट गया
इटारसी। कल सुबह शहर के बड़े हिस्से में पीपल मोहल्ला स्थित पानी की टंकी से मिलने वाला पानी नहीं मिलेगा। पीपल मोहल्ला टंकी से निकलने वाली मेन पाइप लाइट फूटने से पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी। नगर पालिका का जलकार्य विभाग का अमला युद्ध स्तर पर सुधार कार्य में जुटा है, माना जा रहा है कि जल्द ही व्यवस्था सुचारू कर ली जाएगी। जल विभाग का दावा है कि कल सुबह के वक्त जल प्रदाय प्रभावित रहेगा, शाम को व्यवस्था सुचारू हो जाएगी।
आज दोपहर पीपल मोहल्ला पानी की टंकी से पेयजल सप्लाई की मुख्य पाइप लाइन में बड़ा टुकड़ा टूट गया, जिससे बड़ी मात्रा में पानी भी बह गया। सूचना मिलने पर पानी बंद करके नगर पालिका के जल अमले ने यहां सुधार कार्य प्रारंभ किया है। पाइप को जोडऩे कुछ सामग्री को भोपाल से बुलाया गया है। पाइप लाइन टूटने से नगर पालिका कल शहर के एक बड़े हिस्से को पेयजल आपूर्ति नहीं कर सकेगी, कल शाम तक व्यवस्था सुचारू होने की संभावना है।

इन क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी सप्लाई
मेन सप्लाई पाइप लाइट टूटने से एक बड़े हिस्से को शुक्रवार की सुबह पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकेगी। पीपल मोहल्ला पानी की टंकी से पुरानी इटारसी के बड़े हिस्से को, संपूर्ण बाजार क्षेत्र के अलावा मालवीयगंज के एक बड़े हिस्से और पीपल मोहल्ला को पेयजल की आपूर्ति की जाती है। कल सुबह इन क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी।
नलकूपों से सप्लाई जारी रहेगी
नगर पालिका पेयजल टंकी से सप्लाई के अलावा शहर के विभिन्न वार्डों में स्थित नलकूपों से भी नागरिकों को पेयजल की सप्लाई करती है। इस घटना से उन नलकूपों से होने वाली सप्लाई प्रभावित नहीं होगी और रोज की तरह नलकूपों से पाइप लाइन के जरिये नागरिकों को वार्डों में पानी मिलता रहेगा। जहां जलसंकट होता है, वहां पेयजल टैंकरों से भी नगर पालिका जल आपूर्ति करती है।
बस्ती में भराया बड़ी मात्रा में पानी
मुख्य पाइप लाइन फूटने से पीपल मोहल्ला में ओवरब्रिज के नीचे तिराहा से श्री हनुमानधाम मंदिर मार्ग, बिजली दफ्तर मार्ग सहित ओवरब्रज के नीचे और पीपल मोहल्ला की गलियों में बड़ी मात्रा में पानी भर गया जो लंबे समय तक भरा रहा और लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी।
इनका कहना है…
- मेन पाइप लाइन टूटने से कल कुछ क्षेत्रों में पानी देना संभव नहीं है। इन क्षेत्रों में लोगों को पेयजल की सप्लाई टैंकरों के माध्यम से करेंगे ताकि लोगों को पेयजल मिल सके। जल्द ही सुधार कार्य पूर्ण कराके व्यवस्था सुचारू की जाएगी।
रितु मेहरा, सीएमओ
- दस फिट का टुकड़ा सड़कर टूट गया था। कुछ सामग्री रात तक भोपाल से आ जाएगी, यदि रात 2 बजे तक हम ठीक कर सके तो सुबह थोड़ी देर सप्लाई दी जा सकती है, नहीं तो टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।
आदित्य पांडेय, उपयंत्री एवं जलशाखा प्रभारी