इटारसी। खाटू श्याम रसोई शहरी आजीविका केंद्र, इटारसी में ‘विद्या दान बैंक’ नामक नेक पहल 28 जून से शुरू हो रही है। संस्था के मनीष ठाकुर ने बताया कि हमारा लक्ष्य इटारसी के उन गरीब और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोडऩा है, जिनके लिए पुरानी किताबें और स्टेशनरी खरीदना मुश्किल होता है।
उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा किताबों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई से वंचित न रहे। आमजन से उन्होंने अपेक्षा की है कि अपने घर में रखी पुरानी, अच्छी स्थिति वाली किताबें और स्टेशनरी दान करके आप अनगिनत बच्चों के भविष्य को रोशन कर सकते हैं। विद्यादान बैंक में पाठ्यपुस्तकें कक्षा 1 से 12 तक सभी विषयों की, ऐसी कॉपियां जिनमें काफी खाली पन्ने बचे हों या बिल्कुल नई हों। पेंसिल, पेन, इरेजर, शार्पनर, स्केल, कलर पेंसिल आदि जो अच्छी स्थिति में हों तथा बच्चों में पढऩे की आदत विकसित करने के लिए कहानी की किताबें भी दान की जा सकती हैं।