आयुध निर्माणी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

Post by: Aakash Katare

इटारसी। केन्द्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आयुध निर्माणी, इटारसी (Ordnance Factory, Itarsi) में  31 अक्टूबर से 06 नवंबर 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

इस वर्ष का सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजन की थीम ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत- विकसित भारत’ रहेगी। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों, जन-साधारण में सतर्कता से संबंधित जागरूकता पैदा करना है। 31 अक्टूबर 2022 को एसपी शेंदरे, महाप्रबंधक, आयुध निर्माणी, इटारसी, वीके सिंह, सतर्कता अधिकारी एवं अन्य अधिकारीयों के द्वारा अन्य कर्मचारियों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन करने, अपने कर्तव्य का पालन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करने तथा भय अथवा पक्षपात के बिना कार्य करने की शपथ दिलाई गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!