- पं.भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में सजी संगीत की महफिल
इटारसी। नर्मदांचल म्यूजिक अकादमी के तत्वावधान में कार्यक्रम भूले बिसरे गीत के मेगा फाइनल में रविवार की रात पं.भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में दस टॉप सिंगर्स के बीच गीतों का मुकाबला हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल अवस्थी, भाजपा नेता दीपक अग्रवाल, जयकिशोर चौधरी, नगर भाजपा अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, पूर्व पार्षद अनिल राठी, सराफा कारोबारी और समाजसेवी संजय गोठी, बेनीशंकर शर्मा, संतोष सोनी, सर्व ब्राह्मण समाज के नगर अध्यक्ष पं.अशोक शर्मा, महेन्द्र जोशी अल्लू, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, शिवसेना नेता सुरेश करिया सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद थे। शहर की कई संगीत संस्थाओं के सदस्य, संगीत प्रेमियों से हॉल भरा था।
ये बोले अतिथि
विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा शहर में बहुत प्रतिभाएं हैं, सांस्कृतिक विचारों के इस शहर में इस तरह के आयोजन प्रतिभाओं को आगे बढऩे में मदद करते हैं। मेरी ओर से सभी प्रतिभागियों को शुभकमनाएं। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने संयोजक जितेन्द्र ओझा द्वारा ऑडिटोरियम की कमियों पर ध्यान दिलाने पर आश्वस्त किया कि जो कमियां हैं, जल्द पूरी की जाएंगी। उन्होंने भी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। पूर्व नपाध्यक्ष अनिल अवस्थी, पंकज राठौर, दीपक हरिनारायण अग्रवाल, जयकिशोर चौधरी और जोगिन्दर सिंह ने भी संबोधित किया
इन प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति
अंकिता श्रीवास्तव, डेल्सी बेस्टियन, तनिष्का शर्मा, विशाल आम्बले, नरेंद्र घावरी, डॉ. भूषण अग्रवाल, विशाल गंगलानी , अभिमन्यु बैस, राजा आतिफ और विशेष प्रस्तुति आस्तिक ओझा ने दी जिन्होंने स्वयं को प्रतियोगिता से बाहर कर लिया था।
ये था निर्णायक मंडल
संगीत साधक गुरु बृजमोहन दीक्षित, आंखों में तेरा ही चेहरा फेम सदाशिवन सदू, प्रसिद्ध तबला वादक नवनीत तिवारी, प्रसिद्ध गायक बसंत बत्रा, गायक राजेंद्र ठाकुर और सारेगामा के प्रतिभागी रहे निखिल तिवारी भोपाल।
ये रहे परिणाम
विजेता श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव, प्रथम रनरअप विशाल आम्बले, द्वितीय रनर अप सुश्री तनिष्का शर्मा, तृतीय रनर अप नरेन्द्र घावरी। इसके अतिरिक्त सभी कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र ओझा, मार्गदर्शक अखिल दुबे, अनुराग दीवान, रोहित नागे, चंद्रेश मालवीय, राकेश दुबे ने सभी निर्णायकों का सम्मान पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया तथा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किये। कार्यक्रम में संजय पुरकर, अभिषेक ओझा, धर्मेंद्र रणसूरमा, जित्तू राजपूत, संतोष पटेल, राघवेंद्र पांडे, बीजू पाहुरकर, दिनेश उपाध्याय, प्रकाश दुबे, गोपाल कृष्ण बाजपेयी, स्पर्श नागे ने सराहनीय योगदान दिया।