- – प्रदेश भर के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री चौहान
- – विकास पर्व का शुभारंभ बड़वानी से होगा
- – विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास होगा
इटारसी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय (Chief Minister’s Residence Office), समत्व भवन (Samatva Bhawan) से आगामी 16 जुलाई से 14 अगस्त तक मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के समस्त जिलों में मनाए जाने वाले विकास पर्व (Vikas Parv) की तैयारियों के संबंध में समस्त मंत्रीगणों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक की।
विकास पर्व का शुभारंभ बड़वानी (Barwani) और धार (Dhar) जिले से होगा। इस दौरान प्रदेशभर में 2 लाख करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा। विकास पर्व पर जनसेवा यात्राओं, आम सभाओं का आयोजन और स्थानीय स्तर पर जनता के साथ संवाद के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
विकास पर्व के दौरान बीना रिफायनरी का विस्तार, केन-बेतवा लिंक योजना का भूमिपूजन शिलान्यास, 7,245 करोड़ रुपये की 15 सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण, 36,348 करोड़ की 13 सिंचाई परियोजनाओं का भूमि पूजन, 83 सीएम राइज स्कूलों का शुभारंभ, नव स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों का भूमिभूजन, राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग तथा सड़क निर्माण के 21,900 करोड रुपए से अधिक की लागत से 1207 कार्यों का भूमि पूजन, अमृत 2.0 के अंतर्गत शहरी पेयजल परियोजनाओं 3000 करोड़ रुपए की राशि के कार्य एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगभग 4 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश समेत विभिन्न कार्यों का शुभारंभ होगा।