इटारसी। आदिवासी विकासखंड केसला (Tribal Development Block Kesla) के ग्राम केसला (Village Kesla) में रहने वाले एक युवक की आम के पेड़ से गिरने से लगी चोटों के कारण मृत्यु हो गयी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचनाकर्ता ललित (Lalit) पिता लालसिंह इरपाचे (Lal Singh Irpache) 48 वर्ष ने बताया कि उसके खेत में लगे आम के पेड़ से मनोज ( Manoj) पिता अनंतराम उईके (Anantram Uike) 35 वर्ष गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी।