बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

संत स्वामियों के सानिध्य में ग्रामीण पा रहे हैं प्रवचनों का लाभ

इटारसी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश पर समस्त मध्य प्रदेश में स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 16 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक चलेगी नर्मदापुरम (Narmadapuram) में यात्रा पूज्य संत साध्वी प्रज्ञा भारती (Sadhvi Pragya Bharti) के नेतृत्व में निरंतर चल रही है। आज यात्रा के दसवें दिन विकासखंड नर्मदापुरम के 10 ग्रामों में यात्रा के द्वारा भ्रमण किया।

साध्वी प्रज्ञा भारती के द्वारा सेवा बस्ती में घर-घर जाकर लोगों को रक्षा सूत्र बांधा, साध्वी प्रज्ञा भारती ने अपने संबोधन में कहा कि मतभेद दूर करने का सबसे अच्छा मार्ग संवाद है। जब हम आपस में संवाद बंद कर देते हैं तो दूसरे लोग इसका लाभ उठा जाते हैं और वो कभी एक नहीं होने देते हैं। इसलिए अपनी चेतना का स्वर जगाने के लिए आपस में मेल जोड़ बढ़ाते हुए संवाद करें, बातचीत करें, हंसे गाएं, इससे ही प्रेम भाव जागृत होगा। 16 अगस्त से प्रारंभ हुई स्नेह यात्रा के दौरान संत डॉ. प्रज्ञा भारती व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ बस्तियों में पहुंच कर भेदभाव मिटाने वंचित वर्ग के घर-घर जाकर आशीर्वचन प्रदान कर रक्षा सूत्र बांधे गये। शुक्रवार को स्नेह यात्रा नानपा पहुंची।

यहां सभी लोगों ने साध्वी का स्वागत किया। आशीष वचन मेें बताया कि मानव जीवन अनमोल हैं। इसको मानव जीवन के उद्धार में लगाना चाहिए। सामाजिक बुराइयों को कैसे दूर किया जाए। इस जीवन को इस पुनीत कार्य में लगाएं। ग्राम कजलास (Village Kajlas) में वंचित वर्ग के घर-घर जाकर रक्षा सूत्र बांधे। ग्राम टिगरिया (Village Tigaria) में नर्मदा (Narmada) किनारे पहुंचकर साध्वी ने बताया कि स्नेह यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से धन्यवाद करती हूं। उन्होंने कहा कि बिजली एक है, परन्तु वही बिजली ठंडी हवा पंखे से आती है, वही बिजली से गर्म पानी भी आता है। हमें भी अलग अलग व्यवस्था दी है, हमें मिलकर समाज में एक साथ एक स्वरूप में रहना चाहिए, जो जात पात का भेद है उसे मिटा देना चाहिए।

इसके बाद स्नेह यात्रा मिसरोद (Misrod), ग्राम सेल (Village Sale) पहुंची। इस दौरान गांव के सरपंच व पटेल सहित वृद्धजन तथा जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं से सेक्टर प्रभारी आनंद नामदेव, रोहना सेक्टर साहिल तिलोटिया, राजेश गौर, प्रवीण गौर, ओम प्रकाश गौर, सरपंच नीलेश गौर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!