इटारसी। समीपस्थ ग्राम पथरोटा के ग्रामीणों ने आज गांव से शराब दुकान हटाने को लेकर अपनी पूर्व घोषणा अनुसार चक्काजाम किया। सुबह हुए इस चक्काजाम की खबर मिलने के बाद नायब तहसीलदार हीरू कुमरे, पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार और आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारी ग्रामीणों से चर्चा कर आश्वासन दिया कि दुकान हटा दी जाएगी। अधिकारियों के दुकान का स्थान परिवर्तन करने के आश्वासन के बाद चक्काजाम स्थगित कर दिया गया।
गौरतलब है कि ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर दो दिन में दुकान हटाने को कहा था, अन्यथा चक्काजाम की चेतावनी दी थी। इसी के तहत आज चक्काजाम किया। ग्रामीण दुकान के सामने कुर्सियां लगाकर बैठ गये और दुकान हटाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि देसी-विदेशी शराब की दुकान के पास एक अतिरिक्त दुकान में लोग शराब खरीदने के बाद बैठकर शराब पीते हैं।
ये शराबी मंदिर जाने वाली महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं। 21 जून को जब ग्रामीणों ने यह मुद्दा राजेश दुबे के सामने उठाया तो उसने ग्रामीणों से गाली-गलौज की और ग्रामीणों के खिलाफ थाने में झूठी शिकायत दर्ज कराई है। वह उन्हें धमकी दे रहा है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है।