इटारसी। थाना सिवनी मालवा अंतर्गत, ग्राम चौतलाय से कुछ ग्रामीणों ने तीन युवकों को पकड़कर डायल-100 को सौंपा था, ये युवक डायल-100 से कूदकर भाग निकले। इन युवकों पर कुछ ग्रामीणों की आंख में मिर्च डालकर लूटने के आरोप ग्रामीणों ने लगाये हैं। इस मामले में एसडीओपी राजू रजक का कहना है कि अभी इसकी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आयी है, कोई शिकायतकर्ता भी पुलिस के पास नहीं पहुंचा है। सूचना मिलने पर टीआई अनूप सिंह मौके पर गये हैं।
गौरतलब है कि ग्रामीणों ने आज दोपहर ग्राम चौतलाय के पास मिर्च डालकर ग्रामीणों से लूट करने वाले तीन युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा था। बताते हैं कि इनमें से दो वाहन से कूदकर फरार हो गये हैं। उनकी तलाश की जा रही है। ये युवक ग्राम आयपा के बताये जा रहे हैं। इनके पास से ग्रामीणों को मिर्च पावडर और हल्दी पावडर भी मिला था। फेरी लगाने वाले सियाराम मेहरा ने बताया कि वह रात 9 बजे अपने घर जा रहा था कि एक युवक ने लिफ्ट मांगने के लिए उसे रोका। उसके रुकते ही दो और युवक आ गये और चाकू अड़ाकर एक ने उसके जेब से मोबाइल निकाला और लगभग पांच हजार रुपए भी निकाल लिए। इसी तरह से एक अन्य ग्रामीण का कहना है कि करीब पंद्रह दिन पूर्व उसके साथ यही घटना घटी। युवकों ने चाकू अड़ाकर पंद्रह हजार रुपए मोबाइल से डलवाये हें। इनके मुंह पर कपड़ा बंधा था, इसलिए ठीक से देख नहीं पाये।
इस मामले में एसडीओपी राजू रजक का कहना है कि सूचना मिलने पर टीआई अनूप सिंह मौके पर पहुंचे हैं। अभी मामले की विस्तृत जानकारी नहीं आयी है। कोई फरियादी भी घटना की शिकायत करने नहीं पहुंचा है, इसलिए यह भी नहीं कह सकते कि घटना हुई है। फरियादी आते हैं तो आगे कार्रवाई की जाएगी।