होशंगाबाद। ग्राम पंचायत पालनपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा (Shrimand Bhagwat katha) का आज छटवां दिवस था। कथावाचक मुक्तामणि तिवारी एवं भगवत पुराण की पूजन अर्चना ग्राम के एवं आसपास ग्रामों से पधारे भक्तों ने की। आरती के बाद शुभ आशीष वचनों से कथा का शुभारंभ हुआ। कथा के अंतर्गत आज रुक्मणि विवाह का आयोजन किया गया। सरपंच कन्हैया लाल वर्मा ने बताया कि कथा सुनने आसपास के ग्रामीण अंचलों ने अनेक भक्तजन हर रोज आ रहे हैं जो भक्तिपूर्ण गीतों पर नृत्य करते और कथा का आनंद उठा रहे हैं।
भजनों पर नृत्य कर कथा का आनंद उठा रहे ग्रामीण

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
