इटारसी। पथरोटा के हाईवे पर स्थित देशी विदेशी शराब दुकान और उसके बाजू में बैठकर शराब पीने वालों से ग्रामीणों को हो रही परेशानी और मंदिर जाने वाली महिलाओं पर टीका टिप्पणी की जा रही है। परेशान ग्रामीणों ने शराब दुकान को हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया है।
दरअसल इस दुकान के सामने से महिलाएं मंदिर जाती है जिन पर शराब दुकान में बैठे लोग और आसपास की दुकानों पर बैठकर शराब पीने वाले लोग गालियां देकर टीका टिप्पणी करते हैं। अब इन शराबियों से ग्रामीण तंग आ चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शराब दुकान के बाजू में महर्षि दुबे ने अवैध अहाता दुकान खोली जिसमें लोग बैठकर शराब पीते हैं और शाम को मंदिर जाने वाली महिलाओं को परेशान करते हैं।

जब ग्रामीणों ने महर्षि दुबे से कहा कि तुम्हारी दुकान पर बैठकर शराबी शराब पीकर महिलाओं को छेड़ते हैं, टीका टिप्पणी करते हैं तुम यह दुकान बंद करो या फिर शराबियों मत बिठाओ जिस पर महर्षि दुबे ने लोगों से कहा कि वो जगह मेरी है, मैं जो चाहूं वो करूंगा जिससे जो बने कर लो। इतना ही नहीं गांव के लोगों के साथ मारपीट कर थाने में झूठी शिकायत भी कराई है, जिससे लोग परेशान हैं।
ग्रामीणों और महिलाओं ने इटारसी तहसीलदार को सोमवार ज्ञापन देकर इस शराब दुकान को यहां से हटाकर कहीं और स्थानांतरित करने की मांग की है, साथ ही कहा कि शराब दुकान नहीं हटाई एवं अहाता दुकान दो दिन में बंद नहीं कराया तो ग्रामीण चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।