इटारसी। केसला ब्लाक (Kesla Block) के ग्रामीण अंचलों में पेयजल (Drinking Water) और रोड (Road) की समस्या लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक प्रेमशंकर वर्मा (MLA Premshankar Verma) के नेतृत्व में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री और लोक निर्माण मंत्री से मिला। दोनों मंत्रियों को समस्या निराकरण के लिए आवेदन दिया है।
ग्राम पंचायत केसला की पानी की समस्या के निराकरण के संबंध में बृजेंद्र सिंह यादव (Brijendra Singh Yadav), मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन एवं ग्राम पंचायत ताकू, सुखतवा की रोड आगमन मार्ग निर्माण के संबंध में गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava), लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश शासन को अवगम कराया। दोनों मंत्रियों को ग्रामों की समस्या से अवगत कराया। मंत्रियों ने प्रतिनिधिमंडल को समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, विधायक प्रतिनिधि डॉ. राम किशोर यादव, मंडल महामंत्री जगदीश बावरिया, युवा कार्यकर्ता अजय साहू उपस्थित रहे।