इटारसी। नर्मदापुरम जिले के इटारसी तहसील के ग्राम सोना सांवरी निवासी विनीत यादव ने मध्य प्रदेश पैरा स्पोट्र्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 15 वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया है। यह प्रतियोगिता 23 से 26 अगस्त, 2025 तक भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित की गई थी।
विनीत यादव ने गोला-फेंक प्रतियोगिता की स्न46 कैटेगरी में हिस्सा लिया और द्वितीय स्थान प्राप्त कर न केवल रजत पदक बल्कि एक प्रमाण पत्र भी हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि से पूरा गाड्डव और जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विनीत की इस सफलता पर उनके दिव्यांग और सामान्य साथी खिलाडिय़ों ने भी खुशी जाहिर की है। उनके साथियों का मानना है कि विनीत की यह जीत अन्य दिव्यांग खिलाडिय़ों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करेगी और समाज में दिव्यांगों के प्रति लोगों के नजरिए में भी सकारात्मक बदलाव लाएगी।
इस उपलब्धि के लिए विनीत को उनके साथियों, कल्लू यादव, सुनील मेहरा, डैनी पाल, मधु, नीलेश यादव, कैलाश वरिवा, हसन खान, बाबूलाल यादव, सुभाष डोंगरे, रोहित सराठे, और अन्य मित्रों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सभी ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी विनीत इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।








