इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Government Girls Higher Secondary School) सूरजगंज (Surajganj) इटारसी (Itarsi) में आज हुए संभागीय निर्वाचन में मप्र शिक्षक संघ नर्मदापुरम संभाग (MP Teachers Association Narmadapuram Division) के अध्यक्ष पद पर केसला (Kesla) से विनोद मालवीय निर्विरोध निर्वाचित हुए।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष लछीराम इंगले, महामंत्री क्षत्रवीर सिंह राठौर की उपस्थिति में हुए संभागीय निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी राजीव शर्मा ने परिणामों की घोषणा की। हरदा जिले ( Harda District) से नरेंद्र शाह संभागीय कोषाध्यक्ष एवं बैतूल जिले (Betul District) से अशोक बोरखड़े को संभागीय सचिव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। जिला सचिव केएस कुर्मी ने बताया कि डोलरिया नर्मदापुरम से अजीतसिंह भदौरिया को संभागीय उपाध्यक्ष, बैतूल से नरेश लेहरपुरे को सह सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया। संभाग के विभिन्न जिलों को प्रतिनिधित्व देते हुए संभाग के 06 कार्यकारणी सदस्यों का गठन भी गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला नर्मदापुरम की समस्त कार्यकारिणी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।
विनोद मालवीय मप्र शिक्षक संघ संभाग अध्यक्ष निर्वाचित


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







