इटारसी। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी द्वारा आयोजित साप्ताहिक सत्संग पंचवटी हनुमान मंदिर चामुंडा चौराहा गांधीनगर के मंदिर से प्रारंभ किया गया जिसमें भजन कीर्तन के साथ साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ बहनों के द्वारा किया गया।
इसमें मुख्य रूप से नगर संयोजिक अनिता तिवारी, सह संयोजिक आरती मालवीय, सत्संग प्रमुख अर्चना सातपुते, डॉली सांकरिया, कीर्ति राजपूत, कुसुम मेहरा, सावित्री सैनी, सुषमा यादव, पार्वती पटेल, पुष्पा मौर्या, कुंती भदौरिया, सुधा वाजपेई, अंजलि नागेश, हेमा गुप्ता, रानी मनवारे, नंदिनी चौहान एवं समस्त सदस्य उपस्थित रहीं।