विवेक सागर प्रसाद 40 लाख में पंजाब, जैद 2.90 लाख में यूपी रूद्राज़ और सुंदरम 2 लाख में हैद्राबाद तूफान के हुए

Post by: Rohit Nage

Vivek Sagar Prasad goes to Punjab for 40 lakhs, Zaid goes to UP Rudraj for 2.90 lakhs and Sundaram goes to Hyderabad Storm for 2 lakhs.
  • इटारसी की हॉकी के लिए स्वर्णिम अवसर, तीन खिलाड़ी आईएचएल में खेलेंगे

इटारसी। इन दिनों हॉकी इंडिया लीग की चर्चा चरम पर है। इटारसी में इसकी खास चर्चा और अपने हीरो के विषय में मिल रही खबरों का बेसब्री से इंतजार रहता है। आज मो. जैद खान को यूपी रूद्राज़ ने 2.90 लाख में और सुंदरम राजावत को हैद्राबाद तूफान ने 2 लाख में खरीदा है, जबकि ओलंपियन विवेक सागर प्रसाद को पहले ही पंजाब की टीम सूरमा क्लब ले चुकी थी।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के कुल रजिस्टर्ड 6 खिलाडिय़ों में से 3 इटारसी तहसील, जिला नर्मदापुरम के रहने वाले हैं। दो खिलाड़ी पंजाब और यूपी की टीम में जा चुके हैं, सुंदरम को हैद्राबाद तूफान ने 2 लाख में खरीदा है। इटारसी की इस बड़ी उपलब्धि को हॉकी खिलाडिय़ों ने मेजर ध्यानचंद चौराह पर आतिशबाजी करके सेलिब्रेट किया है। डीएचए के मार्गदर्शक एससी लाल, अध्यक्ष प्रशांत जैन, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, सचिव कन्हैया गुरयानी, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी सहित खिलाडिय़ों ने तीनों को शुभकामनाएं दी हैं।

सीमित संसाधनों में मिट्टी के मैदान से निकले ये सूरमा अब देश में शहर का नाम रोशन करने को बेताब हैं। यहां आधुनिक हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ की मांग विगत डेढ़ दशक से हो रही है, लेकिन यह इंतजार कहां और कब जाकर खत्म होगा, कोई नहीं जानता है।

यहां का प्रतिष्ठित अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति हॉकी टूर्नामेंट में हर वर्ष एक आस जगायी जाती है कि अगला टूर्नामेंट एस्ट्रोटर्फ पर होगा। लेकिन, वह अगला वर्ष कब आएगा?, कोई नहीं जानता। न खिलाड़ी और ना ही घोषणा करने वाले। जब चट मैदान पर इटारसी के खिलाड़ी ये कमाल कर रहे हैं तो विचार किया जाना चाहिए कि एस्ट्रोटर्फ होगा तो कया कमाल होगा। हो सकता है, पंजाब की तरह भारतीय हॉकी टीम में आधा दर्जन प्लेयर इटारसी के हों। शहर की हॉकी को उस दिन का इंतजार है।

error: Content is protected !!