इटारसी। समीपस्थ ग्राम जुझारपुर में आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र होशंगाबाद ब्लॉक सिवनी मालवा एवं केसला ब्लाक के स्वयं सेवकों द्वारा क्लीन इंडिया के अंतर्गत प्लास्टिक पॉलिथीन मुक्त भारत बनाने के लिए साफ सफाई अभियान (cleanliness drive) चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में ग्राम की महिलाओं ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर लता मर्सकोले, मीना सरयाम, रुकमणी परते, आशा परते, सरोज परते, द्रोपती तुमराम, दुलारी सरयाम, भारती सरयाम, शीला परते आदि महिलाएं शामिल रही। ग्राम में प्लास्टिक कचरा का लगभग 41 केजी पॉलीथिन आदि कचरे का निष्पादन किया गया। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र की स्वयं सेवक शोभा सरयाम एवं रेशम खान का विशेष सहयोग रहा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
स्वयंसेवक यहां कर रहे प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए जागरूक

For Feedback - info[@]narmadanchal.com