तौलमोल के दें वोट, तुलाई केंद्रों एवं वेयरहाउस के मतदाताओं ने जाना मतदान का महत्व

Post by: Rohit Nage

  • – श्रमिकों तथा किसानों के बीच पहुंचा सारिका का मतदाता जागरुकता कार्यक्रम
  • – कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

इटारसी। मतदाता केवल पक्के भवनों में ही दिन भर नहीं रहते हैं। अनेक मतदाता दिन में अपनी मजदूरी करते हुये खेत, खलिहानों, अनाज तुलाई केंद्रों, वेयरहाउस (Warehouse) आदि में भी दिन बिताते हैं। आने वाले पांच सालों तक के लिये वे अपनी सरकार बनाने योगदान जरूर दें, ये बताने स्वीप आईकॉन (Sweep Icon) सारिका घारू (Sarika Gharu) इन दिनों इन वर्ग के मतदाताओं के बीच पहुंच रही हैं।

सारिका ने बताया कि कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना (Collector Ms. Sonia Meena) के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे कार्यक्रम में परंपरागत जागरुकता कार्यक्रम से हटकर श्रमिकों, किसानों के बीच पहुंचा जा रहा है, जो हमारे मतदाताओं का एक बड़ा वर्ग है। कार्यक्रम में वोटिंग मशीन (Voting Machine) के साथ, वीवीपेट (VVPAT) की कार्यप्रणाली को मॉडल की मदद से समझाकर सही प्रक्रिया से मतदान करने की जानकारी दी जा रही है।

इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा गर्मी को देखते हुये छाया, पीने का पानी, वालेंटियर, महिलाओं, बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!