सिवनी मालवा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए स्वीप कार्यक्रम (Sweep Program) के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 के समस्त हाई स्कूल (High School) हाई सैकंड्री स्कूल (High Secondary School) तथा महाविद्यालय स्तर पर भी मतदाता जागरूकता अभियान पेंटिंग, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली, दीवार लेखन, हस्ताक्षर अभियान तथा कठपुतली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में दशहरा महोत्सव (Dussehra Festival) के अवसर पर नगर पालिका सिवनी मालवा (Municipality Seoni Malwa) द्वारा रावण दहन स्थल पर स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।
हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी प्वाइंट (Selfie Point) के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया जिसमें तहसीलदार राकेश खजूरिया (Rakesh Khajuria), सीएमओ सुश्री शीतल भलावी (Ms. Sheetal Bhalavi), थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती (Sajjan Singh Mukati), मुख्य लिपिक संजय गोयल (Sanjay Goyal), उपयंत्री राहुल शर्मा (Rahul Sharma), स्वच्छता निरीक्षक डॉ. प्रशांत शर्मा (Dr. Prashant Sharma), स्वीप नोडल प्रभारी सचिन मलैया (Sachin Malaiya) एवं बड़ी संख्या में नागरिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।