रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन

इटारसी। आज शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु चलचित्र के माध्यम से प्रदान की गई। इस दौरान नवीन मतदाता द्वारा हिस्सा लेकर बैलट यूनिट (Ballot Unit) कंट्रोल यूनिट (Control Unit) और वीवीपैट मशीन (VVPAT Machine)के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान गई और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने छात्राओं को लोकतंत्र में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने मतदान के महत्व को बताया। महाविद्यालय में मतदान के नोडल अधिकारी रविंद्र कुमार चौरसिया (Nodal Officer Ravindra Kumar Chaurasia) ने छात्राओं को मतदान की उपयोगिता का महत्व बताया और मतदान के माध्यम से लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, स्नेहांशु सिंह, डॉ. संजय आर्य, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. शिरीष परसाई सहित सभी कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News