कलेक्टर एवं एसपी ने किया माखननगर में मतदान केंद्रों का निरीक्षण
इटारसी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन (Three Tier Panchayat Election) अन्तर्गत तृतीय एवं अंतिम चरण में आज जिले के तीन जनपद नर्मदापुरम (Narmadapuram), माखननगर (Makhannagar) एवं बनखेड़ी (Bankhedi) में निर्वाचन सुचारू रूप से जारी हैं। सुबह के पहले दो घंटे में तीनों जनपद क्षेत्र में 20 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। तीनों जनपद में पुरुष मतदाता मतदान में ज्यादा रुचि ले रहे हैं।
निर्वाचन कार्यालय (election office) से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम दौर में सुबह 7 से 9 बजे के बीच नर्मदापुरम जनपद पंचायत क्षेत्र में 22.41 प्रतिशत, माखननगर जनपद पंचायत क्षेत्र में 20.75 प्रतिशत और बनखेड़ी जनपद पंचायत क्षेत्र में 22.32 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
अधिकारियों ने लिया जायजा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Collector and District Election Officer Neeraj Kumar Singh) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह (Superintendent of Police Dr Gurkaran Singh) द्वारा निर्वाचन के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए मतदान केंद्रों की कड़ी मॉनिटरिंग (Monitoring) की जा रही। उन्होंने माखननगर के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया तथा जिन मतदान केंद्रों पर मतदान की गति धीमी है, ऐसे मतदान केंद्र के संबंधित सेक्टर आफिसर (Sector Officer) व पीठासीन अधिकारी को मतदान प्रक्रिया तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं एसपी ने जनपद माखननगर के ग्राम गुजरवाड़ा, आंखमऊ, खिडिय़ा फुरतला आदि ग्रामों के मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सुबह से रही केन्द्रों पर भीड़
ग्राम पंचायतों के लिए हो रहे मतदान में ग्रामीण मतदाता अच्छी रुचि ले रहे हैं। पांच वर्ष के लिए ग्राम सरकार बनाने आज सुबह से ही ग्राम रोहना, जनपद नर्मदापुरम, सांगाखेड़ा खुर्द, जनपद माखननगर, मतदान केंद्र ग्राम बुधवाड़ा, नर्मदापुरम, मतदान केंद्र ग्राम सिरवाड़, नर्मदापुरम, मतदान केंद्र ग्राम नयागांव, जनपद बनखेड़ी और ग्राम पाहनवर्री, नर्मदापुरम में मतदाताओं की खासी भीड़ रही।