---Advertisement---
City Center
Vardhman school results
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

प्रथम चरण में इटारसी और सोहागपुर में मतदान 6 जुलाई को

By
Last updated:
Follow Us

इटारसी में 97 एवं सोहागपुर में 29 केंद्रों पर होगा मतदान
कलेक्टर-एसपी ने ली सेक्टर अधिकारियों की बैठक
इटारसी/नर्मदापुरम। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 (Urban Body Election) के तहत प्रथम चरण में नगर पालिका इटारसी (Municipality Itarsi) एवं नगर परिषद सोहागपुर (Municipal Council Sohagpur) में मतदान 6 जुलाई को होगा। दोनों निकायों में प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Collector and District Election Officer Neeraj Kumar Singh) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह (Superintendent of Police Dr Gurkaran Singh) ने सोमवार को इटारसी और सोहागपुर में सेक्टर (Sector) एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी (Sector Police Officer) की संयुक्त बैठक ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इटारसी के भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम (Bhawani Prasad Mishra Auditorium) में आयोजित बैठक में एसडीएम (SDM) एवं रिटर्निंग ऑफिसर (Returning Officer) इटारसी मदन रघुवंशी एसडीओपी ( SDOP) महेंद्र सिंह रघुवंशी, तहसीलदार राजीव कहार, सीएमओ ( CMO) हेमेश्वरी पटले, थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान एवं सोहागपुर के शासकीय एसजीएल स्कूल (Government SGL School) में हुई बैठक में एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर अखिल राठौर, तहसीलदार अल्का इक्का सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि सभी सेक्टर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर संयुक्त रुप से भ्रमण कर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएं देखें। केंद्रों पर बिजली, बैठक, पेयजल सहित बारिश को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। संवेदनशील केंद्रों पर सतत निगरानी बनाए रखें। निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं।

ईवीएम से होगा मतदान

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि निकाय निर्वाचन अंतर्गत मतदान प्रक्रिया ईवीएम (EVM) के माध्यम से पूर्ण की जाएगी। यह सुनिश्चित करें कि मतदान दल ईवीएम मशीन के संचालन में अच्छे से प्रशिक्षित हो। इस संबंध में आवश्यकतानुसार 5 जुलाई को सामग्री वितरण के समय भी पीठासीन अधिकारियों को संक्षिप्त प्रशिक्षण भी दिया जाए और ईवीएम संचालन से जुड़ी शंकाओं का निवारण किया जाए। मतदान दिवस पर सर्वप्रथम मॉकपोल करायें जिससे अभ्यर्थी या मतदान अभिकर्ताओं को ईवीएम की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता के बारे में कोई संदेह न रहे। मॉकपोल (Mock Poll) संपन्न होने के बाद सारा डाटा क्लियर (Data Clear) कर मशीन (Machine) को सील कर वास्तविक मतदान नियत समय पर प्रारंभ करें। वास्तविक मतदान समाप्ति के पश्चात क्लोज बटन अवश्य दबाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा रिजर्व ईवीएम की व्यवस्था भी की गई है। ईवीएम खराब होने की स्थिति में रिप्लेस करने की कार्रवाई की जाए। सभी मास्टर्स ट्रेनर्स (Masters Trainers) को रिटर्निग अधिकारी अपने साथ रखें ताकि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर उनका त्वरित निराकरण किया जा सके। ईवीएम की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें । लापरवाही की दशा में संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

समय पर मतदान एवं सामग्री जमा की जाए

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि निकाय निर्वाचन में मतदान की प्रक्रिया प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। सभी मतदान केंद्रों पर यह सुनिश्चित करें कि समय पर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो और समय पर मतदान टीम को केंद्र से रवाना किया जाए। साथ ही व्यवस्थित ढंग से सामग्री स्ट्रांग रूम (Strong Room) में जमा कराएं।

संवेदनशील केंद्रों पर निरंतर पेट्रोलिंग करें

पुलिस अधीक्षक डॉ गुरचरण सिंह ने कहा कि सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर संयुक्त रूप से क्रिटिकल (Critical) एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर निरंतर पेट्रोलिंग (Patrol) करें। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई भी अनावश्यक न घूमे यह सुनिश्चित किया जाए। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं।

इटारसी में 78,131 एवं सोहागपुर में 18,510 मतदाता

नगरीय निकाय निर्वाचन के पहले चरण में नगर पालिका इटारसी में 97 एवं सोहागपुर में 29 केंद्रों पर मतदान होगा। इटारसी में 78,131 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 39,289 पुरुष मतदाता , 38823 महिला एवं अन्य 9 मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार सोहागपुर में 18,510 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 9385 पुरुष मतदाता , 9123 महिला एवं अन्य 2 मतदाता शामिल हैं। इटारसी में 442 एवं सोहागपुर 128 इस प्रकार दोनों निकायों में कुल 570 मतदान कर्मी निर्वाचन संपन्न कराएंगे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Vardhman school results

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.