शनिवार, जून 29, 2024

LATEST NEWS

Train Info

ओपीएस लाने, एनपीएस हटाने, कल से दो दिन होगा रेल हड़ताल के लिए मतदान

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) एवं ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (All India Railway Men’s Federation) के संयुक्त आह्वान पर नई पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) की समाप्ति और पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) की बहाली के लिए जबलपुर जोन (Jabalpur Zone) में 21 और 22 तारीख को रेलवे की अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए मतदान कराया जाएगा।

पमरे के कोटा(Kota) , भोपाल (Bhopal) एवं जबलपुर मंडल (Jabalpur Division) के सभी डिपो में कामरेड मुकेश गालव (Mukesh Galav) के आह्वान पर भोपाल मंडल के टीके गौतम, फिलिप ओमेन, आरके यादव, जावेद खान, मनोज रैकवार, भूमेश माथुर एवं भोपाल मंडल की सभी शाखाओं द्वारा रेलवे कर्मचारियों की हड़ताल के लिए मतदान कराया जाएगा। मतदान हड़ताल के पक्ष होगी तो पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए रेल हड़ताल कब की जाएगी इसकी भूमिका बनाई जाएगी।

इटारसी स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के सामने लॉबी के सामने, इंजीनियरिंग ऑफिस के सामने डीजल शेड एवं टीआरएस शेड, सीएंडडब्ल्यू सिक लाइन नयायार्ड में मतदान हेतु बूथ बनाए जाएंगे। यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने सभी रेलवे कर्मचारियों से लाल झंडा यूनियन ने निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में हड़ताल के पक्ष में वोट देकर अपने परिवार को और झंडे को मजबूत बनाएं। अपने परिवार को पेंशन का लाभ दिलवाएं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!