- अध्यक्ष पद पाने के लिए हो रहा है त्रिकोणीय मुकाबला
इटारसी। अभिभाषक संघ इटारसी के गठन के लिए कल रविवार 14 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। 370 पंजीकृत अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में होने से मुकाबला त्रिकोणीय बन रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि दो पुराने दिग्गजों के मध्य मुख्य मुकाबला होने की संभावना है।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला कड़ा रहेगा। इनमें अशोक शर्मा और रमेश राजपूत पूर्व में भी इस पद पर रह चुके हैं। इस बार फिर वे मैदान में हैं। संजय कुमार त्रिपाठी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं।
अब अध्यक्ष पद के अलावा सहसचिव पद के लिए मोहम्मद सगीर सिद्दीकी और विजय कुमार दुबे में मुकाबला रहेगा। कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं, इनमें मनोज पांडेय, रवि कुमार सावदकर और राजेश चौरे हैं।
र्यकारिणी के पांच पद के लिए आठ उम्मीदवार अनिल कुमार शुक्ला, अनुराग चौरे, भूरे सिंह भदौरिया, जितेन्द्र कुमार जैन, जयप्रकाश शुक्ला, राघवेन्द्र पांडेय, समर्थ तिवारी और योगेश चावरे मैदान में हैं।