– मुफ्त प्रिकॉशन डोज़ के लिये बाकी हैं दो सप्ताह
– मुफ्त प्रिकॉशन डोज के लिये नागरिक न रहें सुस्त
इटारसी। अच्छी सेहत के लिये आप मार्निग वॉक (Morning Walk), संतुलित भोजन के तो पक्ष में बातें करते दिख जाते हैं, लेकिन दुनिया को रोक देने वाली बीमारी कोविड से प्रभावी बचाव के लिये मुफ्त प्रिकॉशन डोज़ (Precaution Dose) के प्रति कुछ लोग सुस्त रवैया दिखाते हैं। मुफ्त प्रिकॉशन डोज़ की शासकीय एवं प्रशसकीय व्यवस्थाओं के बाद इसे लगवाने के लिये समाज और नागरिकों की जिम्मेदारी है।
इस बारे में प्रेरित करने विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर (Science teacher Rajesh Parashar) ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। राजेश पाराशर ने बताया कि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) एवं जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam) के मार्ग दर्शन में यह कार्यक्रम किया। राजेश पाराशर ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज़ के 30 सितंबर तक चलने वाले अभियान के लिये अब कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) म़ें लग चुकी प्रिकॉशन डोज की संख्या 1 करोड़ 8 लाख से कुछ अधिक है। जबकि मुख्य वैक्सीन (Vaccine) की लगभग 12 करोड़ डोज़ प्रदेश में लगाई गई थी। इसे देखते हुये कार्यक्रम में आम लोगों से प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील की गई।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मार्निंग वॉक के साथ कोविड वैक्सीन के लिये भी करें वॉक और टाक


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com