स्वच्छता में इटारसी को अव्वल बनाने जिम्मेदारी से काम करें वार्ड जमादार

Post by: Rohit Nage

Ward Jamadar should work responsibly to make Itarsi first in cleanliness

इटारसी। नगरपालिका स्वास्थ विभाग की बैठक नगरपालिका सभागृह में जिसमें सभापति राकेश जाधव ने वार्ड जमादारों को स्वच्छता अभियान में तेजी लाने के निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी अपना काम जिम्मेदारी से करें। नागरिकों से मिलने वाली समस्या को तत्काल हल करें। पार्षद शुभम गौर ने 26 जनवरी के पूर्व स्कूलों के पास विशेष सफाई अभियान चलाने की बात रखी।

पार्षद राहुल प्रधान ने कर्मचारियों द्वारा सीमित दायरे में काम करने पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि कर्मचारियों को वार्ड जमादार निर्देशित करें कि नागरिकों से मिलने वाली समस्या जल्द हल हो इसका प्रयास करें। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी मयंक अरोरा ने कहा कि अब स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो चुका है, हमें पूरी तैयारी के साथ शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाना है। बैठक में जगदीश पटेल, कमलकांत बडग़ोती सहित सभी वार्डों के जमादार मौजूद थे।

error: Content is protected !!