नर्मदा उपवन में तेलुगू संगमम यात्रा का आत्मीय स्वागत किया

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के विचार को लेकर तेलुगु संगमम द्वारा भारत दर्शन यात्रा निकाली जा रही है। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और तेलुगु संगमम के संस्थापक मुरलीधर राव के नेतृत्व में निकाली जा रही यात्रा तीसरे दिन मां नर्मदा की नगरी नर्मदापुरम पहुंची जहां रामनगर स्थित नर्मदा उपवन में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राजेश शर्मा के नेतृत्व में यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।

इस मौके पर भारत की विविधता को समझने और करीब से जानने के लिए निकले प्रतिनिधियों का पांरपरिक अंदाज में डॉ राजेश शर्मा की टीम ने स्वागत किया। इस मौके पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, विजयपाल सिंह, प्रेमशंकर वर्मा, ठाकुरदास नागवंशी समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। नर्मदा उपवन में पधारे सभी अतिथियों को डॉ राजेश शर्मा ने दोपहर भोज में कई प्रकार के उत्तर भारतीय और दक्षिण व्यंजनों को परोसा। इसी के साथ ही उन्होंने मां नर्मदा की यशोगाथा से सभी को अवगत कराया।

गौरतलब है कि 15 अप्रैल को भाग्य नगर से शुरु हुई ये यात्रा अपने अगले पड़ाव में भीम बैठका, भोजपुर सांची होते हुए महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन, ओंकारेश्वर, नांदेड़ गुरुद्वारा समेत अन्य तीर्थ स्थानों का दर्शन करते हुऐ 21 अप्रैल को पुन: भाग्य नगर पहुंचेगी। इस अवसर पर एमपी आई यात्रा के प्रतिनिधियों ने डॉ राजेश शर्मा और प्रदेश के लोगों की जमकर तारीफ की। बीजेपी नेता डॉ राजेश शर्मा ने भी यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं देने के साथ कहा कि ऐसे आयोजनों से देश आपस में जुड़ता है, क्योंकि हमारी पांरपरिक विविधता और प्रेम स्नेह हमें एक माला में पिरोने का काम करती है। आज करीब 350 से ज्यादा तेलंगाना से आए हमारे भाई बहनों ने मां नर्मदा के दर्शन किए हैं और इनके महत्व का जाना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!