इटारसी। मध्य प्रदेश शासन की जल आवर्धन योजना के अंतर्गत बारिश के पानी को भूमि में संचित किए जाने हेतु वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम इमारतों में लगाये जा रहे हैं। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रमेश राजपूत ने संघ के संरक्षक विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे से इटारसी न्यायालय परिसर में भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का निवेदन किया था।
विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने इटारसी न्यायालय परिसर की इमारत में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की स्वीकृत प्रदान की है। उसी क्रम में आज वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने हेतु नगर पालिका परिषद इटारसी से अधिकृत संजय मनवारे ने संघ के अध्यक्ष रमेश राजपूत, कोषाध्यक्ष राजेश चौरे के साथ इटारसी न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया।
श्री मनमारे ने अध्यक्ष श्री राजपूत, प्रवक्ता विनोद भावसार, संघ के सदस्य अनिल बाथरी के साथ इटारसी न्यायालय परिसर के प्रभारी न्यायाधीश तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आदित्य रावत से भेंट कर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की जानकारी दी। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम न्यायालय परिसर इटारसी में लगाने की स्वीकृति प्रदान करने पर संघ अध्यक्ष श्री राजपूत ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे का आभार व्यक्त किया है। प्रवक्ता विनोद भावसार ने बताया कि इटारसी न्यायालय परिसर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में लगने वाले संपूर्ण व्यय की राशि नगर पालिका इटारसी द्वारा प्रदान की जाएगी।