इटारसी। पहाड़ों पर बारिश के कारण तवा बांध में तेजी से पानी आया और महज दस घंटे में बांध का जलस्तर साढ़े फिट से भी ज्यादा बढ़ गया। बांध के जलस्तर में इतनी तेजी से बढ़ोतरी इस सीजन में पहली बार हुई है। शनिवार से मानसून ने रफ्तार पकड़ी और तवा बेसिन, पचमढ़ी, बैतूल जिले में अच्छी वर्षा होने से बांध में तेजी से पानी आया है।
आज रविवार को सुबह 6 बजे तवा बांध का जलस्तर 1125 फिट था, जो शाम को 4 बजे 1128.70 फिट हो गया। इस तरह से बांध में महज 10 घंटे में 3.70 फिट की बढ़ोतरी हो गयी। कल तक जहां चौबीस घंटे में आधा फिट भी पानी नहीं बढ़ रहा था, अचानक उसमें उछाल आया है। बांध की कुल जलभंडारण क्षमता 1166 फिट है और बांध के निर्धारित जलस्तर तक पहुंचने में अभी करीब 37 फिट पानी और चाहिए।