---Advertisement---
Learn Tally Prime

जलस्त्रोत संरक्षण का अभियान, इटारसी सरोवर में सफाई, सीताफल का पौधा लगाया

By
Last updated:
Follow Us

इटारसी। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर मप्र शासन के निर्देश अनुसार इटारसी नगर पालिका (Itarsi Municipality) ने जलस्त्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन का अभियान प्रारंभ किया है। अभियान के तहत 05 जून से 15 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आज इस अभियान के तहत इटारसी सरोवर (Itarsi Sarovar) में श्रमदान करते हुए घाट की सफाई की और यहां सीताफल का पौधा रोपा।

है कि शासन के निर्देश अनुसार नमामि गंगे परियोजना के तहत प्रदेश के जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुआं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन का विशेष अभियान शुरु किया गया है। इस श्रमदान के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), सीएमओ रितु मेहरा (Ritu Mehra), नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत (Nirmal Singh Rajput), पार्षद श्रीमती मनीषा अग्रवाल (Mrs. Manisha Aggarwal), पार्षद कुंदन गौर, पार्षद दिलीप गोस्वामी, पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष अग्रवाल, उपयंत्री आदित्य पांडे, मयंक अरोरा, पिंटू अग्रवाल, आशीष मालवीय, रिषभ अग्रवाल, गौरव बड़कुर, शुभम पटेल, कमलकांत बडग़ोती, केशव मालवीय सहित अन्य मौजूद थे।

कल खेड़ा तालाब पर होगा श्रमदान

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने शहर के नागरिकों को खेड़ा तालाब पर श्रमदान के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने ने बताया कि 06 जून को सुबह 08 बजे खेड़ा उद्योग क्षेत्र के तालाब पर आप सभी श्रमदान के लिए सादर आमंत्रित हैं। आप सभी इस अभियान में सहभागी बनकर इसे सफल बनाएं।

जल्दी ही लिए जाएंगे सुझाव

नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने बताया कि जल्दी ही शहर में वर्षा जल संरक्षण के लिए शहर के नागरिकों, संगठनों के साथ बैठक की जाएगी और उनसे सुझाव लिए जाएंगे। बैठक विधायक डॉ सीतासरन शर्मा लेंगे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!