इटारसी। आज सुबह तवा बांध (Tawa Dam) के पांच गेट, पांच फीट की ऊंचाई तक खोले गये हैं जिनसे 40 हजार क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। बरगी बांध (Bargi Dam) के गेट पूर्व से ही खुले हुए हैं जिनसे आज पानी की मात्रा और बढ़ाई जाएगी। इसी तरह से दोपहर 12 बजे से बारना बांध (Barna Dam) के गेट भी खोलने जाने की सूचना है। इन तीनों बांधों से छोड़े जाने वाले पानी से नर्मदा (Narmada) के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी होगी।
रायसेन जिले के वारना बांध प्रबंधन की ओर से दी जानकारी में बताया गया है कि वारना बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में बारिश तथा जलाशय में पानी आवक को देखते हुए निर्धारित जल स्तर बनाए रखने हेतु आज 2 अगस्त 24 को दोपहर 12 बजे से 40 से 50 हजार क्यूसेक जल की निकासी की जाएगी।
बरगी बांध से जल निकासी बढ़ेगी
आज प्रात: 7 बजे बरगी बांध का जलस्तर 420.15 मीटर हो गया है, उपयोगी जल क्षमता 2492 एमसीएम, फिलिंग लेबल 78.36 प्रतिशत है। बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री एके सूरे (AK Sure) ने बताया कि बांध में 24 घंटे में 308 एमसीएम जल का भराव हुआ है। बांध का 15 अगस्त 24 का निर्धारित जलस्तर 421.00 मीटर है जो कल 3 अगस्त 24 तक पहुंच जायेगा। अभी बांध में जल की आवक 4760 घन मीटर/सैकण्ड है। विगत तीन दिन में कैचमेंट एरिया में 73.46 एमएम वर्षा दर्ज की गयी। बांध का जलस्तर 421 मीटर के ऊपर होने पर जल की निकासी 1007 क्यूमेक से, जल के आवक अनुसार बढ़ाई जायेगी। जल निकासी की मात्रा की जानकारी पूर्व से सूचित की जायेगी। उन्होंने नागरिकों से नर्मदा तट से दूरी बनाये रखने का अनुरोध किया है।