होशंगाबाद। विधायक विजयपाल सिंह ने जल जीवन मिशन अंतर्गत विकासखंड सोहागपुर के ग्राम शोभापुर में 296.35 लाख की रेट्रोफिटिंग नलजल योजना का भूमिपूजन किया। योजना अंतर्गत 04 नवीन नलकूप खनन 325 किली क्षमता की उच्च स्तरीय आर सीसी टंकी, 75 किली क्षमता का आरसीसी सम्पवेल का निर्माण कार्य एवं लगभग 20890 मीटर पाइप लाइन ग्राम में बिछाई जाकर सभी घरों में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से प्रतिदिन शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष मंजू अहिरवार, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सोहागपुर भरत सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य वंदना गोविन्द मेहरा, सांसद प्रतिनिधि जालम सिंह पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष शोभापुर ललित पटेल, सरपंच ग्राम पंचायत शोभापुर भगतसिंह पटेल, कार्यपालन यंत्री पीएचई एके गुप्ता, सहायक यंत्री पीएचई दयाराम सुनहरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीराम सोनी एवं अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
हर घर में इस योजना से पहुंचेगा पानी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com