गर्ल्स कॉलेज में बताये योग से निरोग रहने के तरीके

Post by: Rohit Nage

इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी (Government Girls College Itarsi) में डॉ. दीपक चौधरी (Dr. Deepak Chowdhary) के निर्देशन में महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्राओं ने योग प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने कहा कि योग कई सदियों से भारतीय संस्कृति की परंपरा रहा है। योग को हमारे पूर्वजों ने अनुसंधान के साथ विकसित किया है। आज योग एक वैश्विक उत्सव बन गया है योग हर एक के लिए है, संपूर्ण मानवता के लिए है। मुख्य अतिथि एवं योगाचार्य डॉ. दीपक चौधरी ने कहा कि जब हम योग को अपनाते हैं तब योग हमें स्वस्थ, सुखी एवं शांति का जीवन जीने का अवसर प्रदान करता है। डॉ.शिरीष परसाई (Dr. Shirish Parsai) ने कहा कि वर्ष 2023 की थीम वसुदेव कुटुंबकम के आधार पर वन वर्ल्ड , वन हेल्थ रखी गई है। अत: हमें न केवल योग को अपनाना है बल्कि संपूर्ण विश्व में योग को फैलाना है। योग मन बुद्धि एवं शरीर का शुद्धिकरण है।

जीतू मालवीय ने कहा कि योग हमें निरोगी जीवन जीने का विश्वास दे रहा है। योगाचार्य डॉक्टर दीपक चौधरी ने सभी को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, शवासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भुजंगासन, पवनमुक्तासन आदि योग का प्रशिक्षण दिया एवं इनके महत्व को भी बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने सभी को प्रतिदिन योग करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर मंजरी अवस्थी, पूनम साहू, रविंद्र चौरसिया, स्नेहांशु सिंह, डॉ मुकेशचंद्र विष्ट, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. संजय आर्य, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. नेहा सिकरवार, एनआर मालवीय, सुरेश मालवीय, राजेश कुमार, एनसीसी व एनएसएस की छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!