डब्ल्यूसीआरईयू का वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरु

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (West Central Railway Employees Union) का वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के खिलाफ धरना प्रदर्शन प्रारंभ हुआ। स्टेशन लॉबी (Station Lobby)प्लेटफार्म क्रमांक एक पर सैकड़ों गार्ड एवं रनिंग के कर्मचारी उपस्थित हुए।

कर्मचारी संगठन की प्रमुख मांग है, एनएसपीएन साइडिंग और गार्ड पर अत्याचार और एलपीजी पर अत्याचार सीनियर ओएम की तानाशाही के खिलाफ लाल झंडा ने ज्वलंत समस्याओं को लेकर बिगुल बजाया। इस अवसर पर एलपीजी संजय चंडालिया (Sanjay Chandalia) को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, सचिव प्रदीप मालवीय, वकील सिंह, आशीष भैसारे, पंकज गुप्ता, पवन मेहरा, अविनेश दुबे, सत्यम चौहान, अशोक चौहान, हिमांशु अग्रवाल, रिपुंजय कुमार, देबाशीष देवेश, विकास दुबे, गार्ड रनिंग लाइन के सभी कामरेड उपस्थित हुए। सभा का संचालन वकील सिंह ने किया एवं बताया कि यह धरना प्रदर्शन लगातार चलेगा, जब तक वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रेलवे कर्मचारियों की एवं यूनियन की मांगें नहीं मान लेते हैं। सभा को आरके यादव, प्रीतम तिवारी, प्रदीप मालवीय ने संबोधित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!