इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) मुख्य शाखा ने रेलवे कर्मचारियों को सबसे बड़ी समस्या नई पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) को समाप्त करने के लिए 10 अगस्त को होने वाले संसद मार्च के लिए रणनीति तैयार कर ली है।
उल्लेखनीय है कि लाल झंडा यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव (Mukesh Galav) के आह्वान पर भोपाल मंडल (Bhopal Division) के अध्यक्ष टीके गौतम, सचिव फिलिप ओमन, कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, जावेद खान, भूमेश माथुर, मनोज रैकवार, तरुण शुक्ला, मनीष भगत, रवि राय, महामंत्री प्रीतम तिवारी के आह्वान पर भारतीय रेल (Indian Railways) के लाखों रेलवे कर्मचारी संसद मार्च के लिए अपनी मांग के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए दिल्ली (Delhi) जाएंगे।
1 अगस्त से 7 अगस्त तक रेलवे कर्मचारियों को इस महासंग्राम में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली जाने के लिए जागृत किया जाएगा। जबलपुर जोन (Jabalpur Zone) के प्रत्येक डिपो डिपो में मीटिंग ली जाएगी एवं पीले चावल डालकर सभी युवा रेलवे कर्मचारियों को आमंत्रित किया जाएगा कि वह दिल्ली चलें।
आज मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी के साथ उपाध्यक्ष अशोक चौहान, सचिव राम बाबू, शरीफ खान, भावना राय, स्टेशन के समस्त पॉइंट्स मैन टीसीए एसएंडटी के जैन सीएंडडब्ल्यू के युवा साथी, बुकिंग कार्यालय की महिलाएं एवं पार्सल ऑफिस के सभी कर्मचारियों ने एनपीएस के खिलाफ नारेबाजी की एवं दिल्ली जाने का आगाज किया।