संकल्प यात्रा के दौरान डब्ल्यूसीआरएमएस के नेताओं ने किया पौधरोपण

Post by: Rohit Nage

Updated on:

WCRMS leaders planted saplings during Sankalp Yatra

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) मुख्य शाखा इटारसी (Itarsi) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आज सुबह न्यू यार्ड बिजली ऑफिस में पहुंचा, जहां पर संकल्प यात्रा के अंतर्गत जितने भी कर्मचारी थे उनको ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को लागू करने और यूपीएस ( UPS) में कमी को बताया।

कर्मचारियों को बताया दूसरा जो संगठन है, उसके बड़े नेता भारत सरकार के सामने नतमस्तक हो गये हैं। उसके विरोध में नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेंस (National Federation of Indian Railway Men) के महामंत्री एम राघवैया (M Raghavaiah) एवं अशोक शर्मा (Ashok Sharma) के नेतृत्व में जब तक रेलवे कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम नहीं दी जाएगी, जब तक तिरंगा झंडा यूनियन क्रमबद्ध आंदोलन करता रहेगा।

संगठन के पदाधिकारी भागीरथ मीना, राजेश गौर, प्रीतम तिवारी एवं युवाओं के नेतृत्व में रेलवे अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सा अधीक्षक शिवम कुलश्रेष्ठ एवं सभी कर्मचारियों से संकल्प यात्रा के अंतर्गत जनसंपर्क किया एवं ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए तिरंगा झंडा क्या-क्या कदम उठा रहा है, वह बताया। मुख्य शाखा नेइस मौके पर पौधरोपण भी किया। इस दौरान जोनल मीडिया प्रभारी रोमेश चौबे जो अल्प प्रवास पर इटारसी आए थे, वे भी शामिल रहे। मुख्य शाखा ने एनपीएस को समाप्ति के लिए,ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के लिए, गाय के लिए, महामंत्री के लिए, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे के लिए एक-एक पौधे लगाये।

इस दौरान रोमेश चौबे ने बताया कि आने वाले टाइम में लाल झंडे का पूरे भोपाल ही नहीं अपितु जबलपुर जोन से सूपड़ा साफ हो रहा है, क्योंकि उनके जो शीर्ष नेता हैं, वह तिरंगे झंडे के जो प्राइवेट फर्टिलाइजेशन कंपनी भटनागर कंपनी उसको समाप्त करने के पश्चात जो छोटे-छोटे टुकड़ों के रूप में बंटे हुए हैं, वह लाल झंडे में जाकर युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अशोक शर्मा को मजबूत बनाना है। उक्त जानकारी मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने दी।

error: Content is protected !!