इटारसी। मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग केसला की आंगनवाड़ी तवानगर 80 में ‘हम होंगे कामयाब’ कार्यक्रम का आयोजन किया। आज के कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर चेतना ढिवरे ने जेंडर संवेदनशीतला और जेंडर आधारित मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर बताया कि बालक बालिका समान है, इनमें कोई भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। पुलिस विभाग से महिला आरक्षक किरण चौहान ने महिलाओं के अधिकार व कर्तव्यों और घरेलू हिंसा पर विस्तृत जानकारी दी।
आज के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि दिलीप देशमुख व श्रीमती सुनीता इवने, सूर्यकान्ता उपस्थित थी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नफीसा ने गुड टच बेड टच के बारे में समझाईश दी। कार्यक्रम में मंजू सराठे, रितु पथौरिया, सोनम, शकुन्तला नागवंशी, अजरा, सहायिका दीपा आठनेरे व क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित थीं।