हम राशि वापस करेंगे, अफवाहों में न आयें : मुस्तफा खान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। परख परख साख सहकारिता मर्यादित (Parakh Credit Cooperative Limited) के अध्यक्ष अधिवक्ता मुस्तफा खान (Advocate Mustafa Khan) ने कहा है कि समिति के विषय में पिछले दिनों से फैलायी जा रही बातें एकदम निराधार हैं। समिति अपने निवेशकों का पैसा लौटाएगी।एक वीडियो (Video) के माध्यम से श्री खान ने कहा कि विगत कुछ दिनों से अपने शहर इटारसी (Itarsi) में फैलाई जा रही तरह-तरह की अफवाहों के बीच में संस्था के निवेशकों और सदस्यों से आग्रह करता हूं कि आप किसी भी प्रकार की भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न दें। हमारी संस्था में आपके द्वारा जमा की गई सारी पूंजी का भुगतान हमारे द्वारा किया जायेगा।

हमारी संस्था द्वारा पूर्व में वितरित ऋण राशि की रिकवरी होने मेें कोरोना काल (Corona period) के चलते अत्याधिक विलंब होने के कारण आप सभी सदस्यों एवं निवेशकों को किये जाने वाले भुगतान में विलंब हो रहा है, इसके लिए हम आपसे क्षमा प्रार्थी हैं। आशा है संस्था को जो सहयोग आपसे वर्षों से मिलता रहा है, वह आगे भी मिलता रहेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!