इटारसी। प्रदेश के अनेक संभाग और जिलों में बारिश की संभावना है, इनमें होशंगाबाद संभाग के जिले भी शामिल हैं।
मौसम विभाग के अनुसार होशंगाबाद संभाग के होशंगाबाद और बैतूल जिलों के अलावा जबलपुर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे तथा गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने एवं तेज हवा चलने की संभावना है।
Weather Update: यहां हो सकती है बारिश

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
