कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

Post by: Poonam Soni

भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णव देवी (Kanyakumari – Shri Mata Vaishno Devi) कटरा के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो भोपाल मण्डल के इटारसी एवं भोपाल स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 06317 कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णव देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 9 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रति शुक्रवार को कन्याकुमारी स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन 07.20 बजे इटारसी, 09.00 बजे भोपाल, चौथे दिन (सोमवार को) 10.35 बजे श्री माता वैष्णव देवी कटरा स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06318 श्री माता वैष्णव देवी कटरा-कन्याकुमारी साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 12 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रति सोमवार को श्री माता वैष्णव देवी कटरा स्टेशन से 22.30 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन 02.10 बजे भोपाल, 04.00 बजे इटारसी, चौथे दिन (गुरुवार को) 23.25 बजे कन्याकुमारी स्टेशन पहुँचेगी।
इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर/डी सहित कुल 18 डिब्बे रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!