वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी उमा पटेल ने मास्टर स्टेट चैंपियनशिप में जीते 3 गोल्ड

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) खिलाड़ी एवं जिला खेल अधिकारी नर्मदापुरम (District Sports Officer Narmadapuram) उमा पटेल (Uma Patel) ने उज्जैन (Ujjain) में आयोजित मास्टर स्टेट चैंपियनशिप (Master State Championship) प्रतियोगिता में तीन गोल्ड जीत हैं।

उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पावर लिफ्टिंग (Power Lifting) के तीन इवेंट स्क्वाट (Squat), बेंच प्रेस (Bench Press) एवं डेडलिफ्ट (Deadlift) में 3 गोल्ड जीते हैं। इस शानदार प्रदर्शन पर उनका चयन फरवरी 2024 में गोवा में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!