समरसता यात्रा का स्वागत, विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष ने की अगुवाई

समरसता यात्रा का स्वागत, विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष ने की अगुवाई

इटारसी। संत शिरोमणि रविदास जी (Sant Shiromani Ravidas Ji) समरसता यात्रा (Samarsata Yatra) ने बुधवार की शाम शहर में प्रवेश किया। समरसता यात्रा सूरज कैरोजी, संत शिरोमणि रविदास जी महाराज कि समरसता यात्रा के प्रभारी एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और सावंत सोनकर (Sawant Sonkar) यात्रा प्रभारी के मार्गदर्शन में बैतूल (Betul), शाहपुर, भौंरा, सुखतवा, केसला, पथरोटा होते हुए इटारसी(Itarsi) पहुंची। सीपीई स्थित खेड़ापति मंदिर के समीप पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीताशरन शर्मा (Dr. Sitasharan Sharma)और नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure) की अगुवाई में यात्रा का स्वागत हुआ।

विधायक डॉ. शर्मा ने चरण पादुका का पूजन किया और नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे चरण पादुका को सिर पर विराजित कर कुछ दूर पैदल चले। इसके बाद जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना (Mukeshchandra Maina) ने चरण पादुका को अपने सिर पर विराजित कर रथ स्थल तक पहुंचाया। ज्ञात रहे की 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर निर्माण के पूर्व समरसता यात्रा निकल जा रही है। जिसका विभिन्न शहरों में जगह जगह स्वागत किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, वार्ड 6 से पार्षद जिम्मी कैथवास सहित अन्य मौजूद थे।

पूजन के बाद यात्रा पुरानी इटारसी होते हुए ओवर ब्रिज तिराहा (Over Bridge Tiraha) पहुंची, यहां नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष जागृति भदौरिया, दीपक बस्तवार, सोनू दीक्षित, उमेश पटेल, हन्नु बंजारा, राकेश मालवीय, दिलीप मैना सहित अन्य ने पूजन किया। इनके अलावा वार्ड 8 की पार्षद ज्योति राजकुमार बावरिया ने भी वार्डवासियों के साथ चरण पादुका का पूजन किया। इसके बाद यात्रा मंडी, रैसलपुर, पवारखेड़ा होते हुए नर्मदापुरम पहुंची। यात्रा रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन नर्मदापुरम में कार्यक्रम के बाद आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!