- सीएम राइज स्कूल पीपल मोहल्ला में मनाया प्रवेशोत्सव
इटारसी। सीएम राइज स्कूल इटारसी (CM Rise School Itarsi) में स्कूल चलें अभियान के अंतर्गत प्रवेश उत्सव मनाया। इस दौरान विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक प्रदान की। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि दीपक अठोत्रा (MLA representative Deepak Athotra), प्राचार्य एनपी चौधरी (Principal NP Chaudhary), उप प्राचार्य उपेंद्र साहू (Vice Principal Upendra Sahu), प्रधान पाठक राम आशीष पांडे (Principal Reader Ram Ashish Pandey) एवं केके मालवीय ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया।
उपस्थित सभी पालकों एवं विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। मुख्य अतिथि श्री अठोत्रा ने सभी छात्रों, पालकों को नवीन सत्र की बधाई दी और बताया कि सभी भाग्यशाली हैं कि आप सीएम राइज स्कूल में पढ़ रहे हैं, कुछ महीनों बाद आप 41 करोड़ से बनने वाले नवीन भवन में अध्ययन करेंगे। उन्होंने विस्तार से स्कूल में मिलने वाली सुविधा के विषय में बताया और पालकों से भी सहयोग की अपेक्षा रखी कि आप अपने बच्चों से प्रतिदिन पढ़ाई के विषय में बातें करें एवं उन्हें किसी बात को लेकर डांट न लगाएं। आप अपने बच्चों के साथ जितना सहज रहेंगे, उतना बच्चे भी आपको हर सही गलत बातों को आपसे चर्चा करेंगे। आपको कोई शिकायत है, यदि तो आप सुझाव के रूप में कहेंगे तो कभी भी किसी को बुरा नहीं लगेगा, चाहे अपने बच्चों या स्कूल के संबंध क्यों न हो?
उन्होंने कहा कि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) इस क्षेत्र में बहुत कार्य कर रहे हैं। नर्मदापुरम विधान सभा में तीन सीएम राइज स्कूल खुले हैं। शाला के प्राचार्य ने कहा कि विधायक प्रतिनिधि का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा है, आप सभी पालक अपने बच्चों को प्रतिदिन शाला भेजें। उप प्राचार्य उपेन्द्र साहू ने पालकों से कहा कि आप प्रतिदिन छात्रों के गृह कार्य देखें पालकों के वाट्सएप ग्रुप में अपनी सहभागिता रखें। प्रधान पाठक पांडे ने माध्यमिक विद्यालय एवं केके मालवीय ने प्राथमिक विभाग के बारे में जानकारी दी।