इटारसी। रिपब्लिक बांग्ला टीवी (Republic Bangla TV) के पत्रकार संतु पान (Journalist Santu Pan) की पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) की पुलिस द्वारा निर्दयता पूर्वक गिरफ्तारी का राष्ट्रीय नर्मदा पुरम पत्रकार संघ इटारसी (National Narmada Puram Journalist Association Itarsi) ने विरोध किया है।
नर्मदापुरम पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पगारे (Pramod Pagare), संभागीय अध्यक्ष रोहित नागे (Rohit Nage), संगठन मंत्री कन्हैया गोस्वामी, कोषाध्यक्ष राजेश दुबे, राजू जमनानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल मिहानी, पुनीत दुबे, मंजू राज ठाकुर, सुधांशु मिश्रा, मुकेश गांधी, बसंत चौहान, कृष्णा राजपूत मंगेश यादव, अजय दुबे, दिलीप शर्मा, संजीव यादव, बलराम मिश्रा, कुशल नवथले, भूपेंद्र विश्वकर्मा, राहुल शरण, इंद्रपाल सिंह, अरविंद शर्मा, राहुल अग्रवाल, सौरभ दुबे, बीएल श्रीवास्तव, ओम प्रकाश पटेल घनश्याम तिवारी ने पत्रकार संतु पान की गिरफ्तारी का विरोध किया है।
संघ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से अनुरोध किया है कि पत्रकारों पर दमनकारी कार्रवाई करने वाली पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त किया जाए। पश्चिम बंगाल के पत्रकार संतु पान का केवल इतना दोष था कि वह महिला उत्पीडऩ की खबर बनाने गए थे।