पमरे, एम्पलाइज यूनियन ने दिया जीएम को ज्ञापन
इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) ने आज पमरे के जबलपुर जोन के महाप्रबंधक के आगमन पर रेलवे कर्मचारियों से संबंधी अनेक समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रिक्त पदों की पूर्ति करने, रेलकर्मियों के वाहन पार्किंग की समस्या, सभी दिशाओं में फिर से पैसेंजर ट्रेन चलाने, रनिंग स्टाफ के लाइन बाक्स को बंद न करने, पदोन्नति, महिला रेलकर्मियों (women railway workers) के बच्चों के लिए झूलाघर की व्यवस्था, लॉबी के फर्नीचर की व्यवस्था, सड़क की मरम्मत, रेल आवासों की मरम्मत, सीवर लाइन की सफाई, खेल स्टेडियम जैसी मांग शामिल हैं। इस अवसर पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष टीके गौतम (Circle President TK Gautam), कार्यकारी अध्यक्ष केके शुक्ला (Working President KK Shukla), युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी (Youth General Secretary Pritam Tiwari), डीजल शेड के अध्यक्ष मनोज रैकवार (President Manoj Raikwar), घनश्याम, एसी शेड के अध्यक्ष राजू यादव (AC Shed President Raju Yadav), सुरेश धूरिया, तरुण शुक्ला, जावेद खान, मुबारक अली, हरिशंकर साहू, प्रदीप मालवीय, एमके अग्रवाल, देवेंद्र खाड़े उपस्थिति रहे।
रिक्त पद और कर्मचारियों की समस्या
इटारसी में कर्मचारियों के 4340 स्वीकृत पद में 3639 कार्यरत हैं, 701 पद रिक्त हैं, वे भरे जाएं, एसी शेड में स्थित सेमुलेटर एवं बीटीसी में पर्याप्त संख्या में सुपरवायजर एवं स्टाफ उपलब्ध नहीं है। सीएलआई पैनल के चयनित कर्मचारियों की पदोन्नति, सीएलआई कैडर में लीव रिजर्व एवं रेस्ट गीवर के 12 फीसद पदों का जोनल स्तर पर सर्जन, आईओडब्ल्यू वक्र्स में 65 फीसद कर्मचारियों के पद मंडल एवं इटारसी में रिक्त हैं, उन्हें भरे जाएं।
वाहन पार्किंग, झूलाघर की मांग
रेलवे स्टेशन पर प्रति शिफ्ट करीब तीन सौ कर्मचारी वाहन से आते हैं। उनके वाहन पार्किंग के लिए व्यवस्था की जाये। एसी शेड, डीजल शेड और इटारसी स्टेशन पर बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी कार्यरत हैं। उनके छोटे-छोटे बच्चों के लिए झूलाघरों की व्यवस्था, सभी विभागों में महिला एवं पुरुषों के टॉयलेट की स्थिति में सुधार की व्यवस्था, रेल आवासों की मरम्मत, सीवर लाइन की सफाई की भी व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
अन्य मांगें ये हैं
डीजल शेड से इटारसी स्टेशन (Diesel Shed to Itarsi Station) तक सड़क की स्थिति में सुधार, रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के लिए खेल स्टेडियम की व्यवस्था, जबलपुर-खंडवा-जबलपुर मेल/एक्सप्रेस ट्रेन संचालन की नीति बनायी जा रही है, ऐसे ही इटारसी-कटनी-इटारसी के मध्य मेल/एक्सप्रेस का संचालन किया जाए, इटारसी से जुड़े करीब 150 गांवों के निवासी परेशान हैं, सभी दिशाओं में पैसेंजर गाडिय़ों का संचालन पुन: प्रारंभ कराया जाये।