वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारी सभी डिपो में कर्मचारियों से मिले

Post by: Rohit Nage

Updated on:

West Central Railway Labor Union officials met employees in all depots

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) के पदाधिकारियों ने आज संकल्प यात्रा के अंतर्गत स्टेशन क्षेत्र के सभी डिपो में घूमकर कर्मचारियों से मुलाकात की। परिचालन विभाग की समस्याओं को लेकर स्टेशन प्रबंधक देवांशु राय (Devanshu Rai) और चीफ यार्ड मास्टर विनोद चौधरी (Vinod Chaudhary) को ज्ञापन भी दिया।

आज सुबह 11 बजे मुख्य शाखा के सैकड़ों पदाधिकारी डिप्टी एसएस ऑफिस, टीसी ऑफिस, सीएनडब्ल्यू ऑफिस एवं सीवायएम ऑफिस के सभी कर्मचारियों से संकल्प यात्रा के अंतर्गत जनसंपर्क किया एवं आने वाले मान्यता के चुनाव 4,5 और 6 दिसंबर को होने वाले हैं, उसमें गाय पर मोहर लगाकर जोन की नंबर एक यूनियन बनाने के लिए निवेदन किया।

उल्लेखनीय है कि दूसरे लाल झंडा यूनियन के वरिष्ठ नेताओं ने ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को न मानते हुए यूपीएस (UPS) को मानकर रेलवे कर्मचारियों के साथ कुठाराघात किया है। उनके महामंत्री के द्वारा यह कहा गया कि अब हम ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए धरना प्रदर्शन एवं कोई भी आंदोलन नहीं करेंगे। इसके विरोध में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा (Ashok Sharma) ने कहा कि जब तक ओल्ड पेंशन स्कीम गैरेंटेड पेंशन स्कीम रेलवे कर्मचारियों को नहीं मिलेगी, तब तक तिरंगा झंडा यूनियन नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेंस रेलवे कर्मचारियों के लिए लड़ता रहेगा।

आज महामंत्री अशोक शर्मा के आव्हान पर मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन परमार, जावेद नियाजी, आरके शर्मा, कमलेश परिहार, बीएल मिश्रा, रोमेश चौबे, भागीरथ मीणा, संजय केचे, कुंदन आगलावे, नितिन ओंकार, आकाश यादव, महाकाल कश्यप के नेतृत्व में मुख्य शाखा इटारसी के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, सचिव योगेश चौरे ने स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य राजेश गौर, मंडल कोषाध्यक्ष भागीरथ मीणा, सौरभ पांडे, हरिप्रसाद अहिरवार, शमशेर खान, इरशाद खान, सत्यम चौहान, मुकेश रैकवार, महेंद्र कुशवाहा, दिनेश मोरया, जगदीश मीणा, अजहर, आशीष भैसारे, राजेश सूर्यवंशी, अशोक बाबू उपस्थित थे।

चीफ यार्ड मास्टर को भी परिचालन विभाग की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। स्टेशन प्रबंधक एवं चीफ यार्ड मास्टर ने जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया तथा सीवायएम विनोद चौधरी ने त्वरित कार्यवाही कर आदेश भी की दे दिया। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ मुख्य शाखा के सदस्य 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे संघ प्रांगण में पौधरोपण करेंगे।

error: Content is protected !!