- रेलवे स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन देकर मासिक पास का जमा पैसा वापस दिलाने की मांग की
- संघ ने मांग की है कि रेलवे कर्मचारियों के वाहन के लिए अलग से व्यवस्था की जाए
इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) मुख्य शाखा इटारसी (Itarsi) ने आज स्टेशन प्रबंधक अजय पटेल (Station Manager Ajay Patel) को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि इटारसी स्टेशन ( Itarsi Station) पर जो वाहन स्टैंड (Vehicle Stand) का ठेका रेल प्रशासन ने निरस्त किया है, तो रेल कर्मियों वे पैसे वापस दिलाये जाएं जो उन्होंने मासिक कार्ड बनाने के लिए जमा किये थे। रेल प्रशासन रेलवे कर्मचारियों के लिए वाहन स्टैंड की व्यवस्था करे और रेल कर्मियों की ड्यूटी लगाकर रेलकर्मियों के वाहनों की देखरेख कराये।
पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ ने कहा कि सूत्रों से पता चला है कि ठेकेदार द्वारा लाइसेंस फीस जमा नहीं करने के कारण उसका ठेका निरस्त किया गया है। वर्तमान में सैकड़ों रेलवे कर्मचारी अप डाउनर्स एवं आम नागरिकों ने मासिक कार्ड बनाकर रखा था, कर्मचारियों ने पैसे जमा किए थे, 3 महीने और 6 महीने के। वह पैसे ठेकेदार लेकर रफू चक्कर हो गया है। संघ ने मांग की है कि जिन रेलवे कर्मचारियों ने अप डाउनर्स में एवं आम नागरिक ने एडवांस में वहां वाहन रखने के लिए जो मासिक कार्ड बनवाए थे, उनका पैसा अविलंब वापस किया जाए एवं सभी रेलवे कर्मचारियों के लिए वाहन स्टैंड की तुरंत व्यवस्था की जाए या अन्यत्र रेलवे कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर वाहनों की देखरेख की जाए।
इस अवसर पर मंडल कोषाध्यक्ष भागीरथ मीणा (Bhagirath Meena), मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य राजेश गौर (Rajesh Gaur), मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी (Pritam Tiwari), सचिव योगेश चौरे, महेंद्र कुशवाहा, सौरभ गुप्ता, मुकेश रैकवार, रोहित बग्गन, विकास कश्यप, नीरज सपकाले, देवेंद्र कुमार, संजय पांडे, हरिप्रसाद, स्टेशन सीएनडब्लू प्रभारी राजेश सूर्यवंशी, दीपक सिंह चौहान, आनंद सेजकर, यश चतुर्वेदी, प्रकाश सिंह राजपूत, सत्यम चौहान, भूपेंद्र कुल्हारे, दुर्गेश मोरे, शमशेर खान, धीरज के अलावा सैकड़ों मुख्य शाखा के युवा पदाधिकारी मौजूद थे।
मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने संघ के महामंत्री अशोक शर्मा को इस मुद्दे से अवगत कराया एवं मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे ने शीर्ष अधिकारियों से तुरंत संज्ञान लेने के लिए उन्हें चेतावनी दी। मुख्य शाखा के सचिव योगेश ने बताया कि यदि जल्द से जल्द हमारी मांगें नहीं मानी तो मुख्य शाखा के सभी पदाधिकारी रेल प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन आंदोलन करेंगे।