इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा 1 जुलाई से 4 जुलाई तक रनिंग स्टाफ के साथ रेलवे बोर्ड एवं प्रशासन द्वारा तानाशाही रवैया के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
महामंत्री अशोक शर्मा मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में हर स्टेशन की लॉबियों पर धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। मुख्य मांग यह है कि यदि रेल प्रशासन सिम प्रदान कर रहा है तो रेलवे कर्मचारियों को मोबाइल क्यों नहीं दे रहा। इसी मांग को लेकर 4 जुलाई को मंडल कार्यालय में भोपाल मंडल के सभी शाखाओं के रनिंग लाइन के पदाधिकारी युवा साथियों द्वारा अपने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
उक्त जानकारी लोको रनिंग ब्रांच के उपाध्यक्ष संतोष चतुर्वेदी द्वारा दी गई। श्री चतुर्वेदी ने पांचों शाखाओं के अध्यक्ष सचिव मांग की है कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी शाखा के साथ युवा साथियों के साथ भोपाल पहुंचकर धरना, प्रदर्शन को सफल बनाएं।