---Advertisement---

जब अचानक बंद पड़ी फॉगिंग मशीन लेकर नपा पहुंचे सभापति राकेश जाधव

By
Last updated:
Follow Us

इटारसी। नगर पालिका परिषद में स्वच्छता समिति के सभापति ही शोले (Sholay) के ठाकुर की भूमिका में हैं। सभापति होने के बावजूद उनको अपनी ही परिषद के अधिकारियों के खिलाफ खड़े होकर लडऩा पड़ रहा है। पिछले दिनों फॉगिंग मशीन (Fogging Machine) खराब होने की जानकारी देने के बावजूद न तो नयी मशीनें खरीदी गईं, ना ही खराब मशीनों को सुधरवाया गया है। आज सभापति राकेश जाधव (Chairman Rakesh Jadhav) दोनों हाथों में मशीन लेकर नाराज होते हुए नगर पालिका कार्यालय पहुंचे।

पंद्रह दिन से खराब हैं मशीनें

डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की आशंकाओं के बीच जहां राज्य सरकार और जिला प्रशासन लगातार निर्देश दे रहा है। इटारसी नगर पालिका (Itarsi Municipality) का स्वच्छता विभाग इन सबकी चिंता किये वगैर फॉगिंग मशीन सुधरवाने या नयी खरीदी करने में रुचि नहीं ले रहा है। केवल कुछ जगह सफाई कराने या ऑयल डालकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री मानकर नागरिकों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व ही स्वास्थ्य समिति की बैठक में सभापति ने नयी फॉगिंग मशीन खरीदने के निर्देश दिये थे। लेकिन लगता है कि वे शोले के ठाकुर ही साबित हो रहे हैं।

बीमारी फैली तो प्रशासन जिम्मेदार

नगरपालिका के स्वास्थ सभापति राकेश जाधव 15 दिनों से मशीन बंद होने से नाराज होकर फॉगिंग मशीन दोनों हाथों में लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। उनको सीएमओ ऋतु मेहरा (CMO Ritu Mehra) नहीं मिलीं तो स्वास्थ विभाग के अधिकारी मयंक अरोरा (Mayank Arora) को मशीन देते हुए कहा कि शहर में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं, 15 दिन से दोनों मशीन खराब पड़ी हैं, स्वास्थ्य विभाग की बैठक में बोलने के बाद भी फॉगिंग मशीन ठीक नहीं हुई और ना ही नई मशीन खरीदी गई। बरसात के दिनो में शहर में मच्छरों को तादात बढ़ गई, नागरिक परेशान हैं, अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जल्द मशीन को दुरस्त करें अन्यथा शहर में डेंगू जैसी बीमारी फैलने पर नगरपालिका प्रशासन जिम्मेदार होगा।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity
error: Content is protected !!