इटारसी। अतिक्रमण के कारण शहर की व्यवस्थाएं बिगड़ी हैं। न ठीक से सफाई हो पा रही है, ना ही ट्रैफिक बेहतर हो पा रहा है। कल विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने समीक्षा बैठक में एक माह के भीतर युद्धस्तर पर काम करके बाजार की व्यवस्था सुधारने अधिकारियों को निर्देश दिये तो आज से ही राजस्व, नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम प्रारंभ कर दी। आज पहले दिन पुलिस थाने से रेलवे स्टेशन के पास तक के अतिक्रमण हटाये। कल शनिवार को नीमवाड़ा और कमला नेहरु पार्क के पास के अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
नालियां डिस्पोजल से भरी

गुरुद्वारा के सामने से रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट तक सुरक्षा दीवार के सहारे बड़ी संख्या में हाथठेलों पर खाने-पीने की चीजें बेची जा रही थी। कुछ ने टप भी रख रखे थे। आज नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी अमले ने इनको सख्ती से हटाया। राजस्व, नगर पालिका और पुलिस की टीम ने जब यहां से हाथठेले और टप हटवाये तो नालियां डिस्पोजल से भरी पड़ी थी। यहां खानपान ठेलों पर शराब पिलाने की शिकायतें हैं। पहले भी पुलिस इनको समझाईश दे चुकी है, लेकिन कुछ दिन बंद करके ये पुन: यही काम प्रारंभ कर देते हैं। शराबी शराब पीकर नालियों में ही सारा कचरा फैंककर उनको बंद कर देते हैं।
आज पहले दिन ये किया

पुलिस थाने से रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट तक करीब एक दर्जन हाथ ठेले रखकर अतिक्रमण किया गया था। इनमें से तीन हाथठेलों को जब्त किया, शेष भाग निकले। इसी तरह से दो लावारिश टप भी रखे थे, जिनको जब्त किया गया है। करीब दो घंटे चली मुहिम में दुकानदारों ने उनको नहीं हटाने का भी निवेदन किया, लेकिन टीम ने उनकी एक न सुनी। प्रशासन की टीम ने आज इन अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से ओवरब्रिज से लेकर रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुधार होगा और क्षेत्र की सुंदरता भी बढ़ेगी।
बिगड़ रही थी व्यवस्था

रेलवे स्टेशन सड़क पर अतिक्रमण अमरबेला की तरह फैलता जा रहा था। कल तहसील कार्यालय में हुई विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और एसडीएम टी प्रतीक राव की मौजूदगी में हुई बैठक में रेलवे स्टेशन मार्ग पर फैले अतिक्रमण का मुद्दा सामने आया। इस दौरान संपूर्ण शहर में एक माह लगातार इसके लिए मुहिम चलाने का निर्णय किया। विधायक ने कड़े शब्दों में अधिकारियों से कहा कि रेलवे स्टेशन मार्ग को पूरी तरह अतिक्रमण से मुक्त किया जाये, यहां से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि बहुत से दुकानदार अतिक्रमण करके लोगों को शराब पिला रहे हैं।
इनका कहना है…
कल विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिये थे, आज से नगर पालिका, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई जारी रहेगी।
आदित्य पांडेय, सब इंजीनियर